आकाशीय बिजली गिरी, दो गायों की मौत, एक झुलसी, बाल-बाल बचा चरवाहा

आकाशीय बिजली गिरी, दो गायों की मौत, एक झुलसी, बाल-बाल बचा चरवाहा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। गुरुवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई और एक झुलस गई। वहीं चरवाहा बाल-बाल बचा। घटना, शाहपुरा जिले के रामपुरा में हुई।

फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि रामपुरा निवासी हंसराज जाट गुरुवार दोपहर करीब दो बजे गायों को चराने के बाद जंगल से घर लौट रहा था। वह आगे चल रहा था, जबकि तीन गायें पीछे चल रही थी। इस दौरान रिमझिम बारिश हो रही थी। अचानक आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गई, जबकि एक झुलस गई। चरवाहा हंसराज जाट कुछ दूरी पर होने से बाल-बाल बचा। पुलिस ने दोनों मृत गायों के शव पोस्टमार्टम के बाद दफना दिये, जबकि घायल गाय को उपचार के बाद हंसराज के सुपुर्द कर दिया।

Next Story