डंपर फूंकने के आरोप में एक और गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन । डंपर को रुकवाने के बाद पेट्रोल छिडकक़र आग लगाने के मामले में बड़लियास पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसी मामले में 5 आरोपित पहले दबोचे जा चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चित्तौडगढ़़ जिले के ईटावा गांव के देवीलाल पुत्र नारायण गुर्जर ने चार अगस्त को थाने में रिपोर्ट दी कि उसका डंपर भराव में चलता है। तीन अगस्त की शाम को गांव जाते समय मनकड़ी गांव के पास कुछ लोगों ने डंपर को रुकवा लिया। इसके बाद पेट्रोल छिडक़ कर डंपर की केबिन को आग लगा दी। डंपर सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने एक और आरोपित कन्हैया लाल उर्फ करण 26 पुत्र प्रहलाद रेबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित कन्हैयालाल चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके के भाटखेड़ा गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 5 आरोपितों लुहारिया, पारसोली निवासी कमलेश पुत्र भैंरूलाल, लक्ष्मण पुत्र रत्तीराम गुर्जर, राजगढ़, पारसोली निवासी मुकेश पुत्र देवा लाल गुर्जर व कंवरपुरा निवासी परमेश पुत्र राजाराम को पहले गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आरोपित को पकडने वाली टीम में बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत, दीवान सुनील कुमार, कांस्टेबल शैतान सिंह व विनोद कुमार शामिल थे।