छिपा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

छिपा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी ) श्री नामदेव (छीपा) समाज हमीरगढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को छिपा भवन शहर में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, 75 वर्ष व 75 वर्ष से बड़े बुजुर्गों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी नेहा छिपा रहे l संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l छिपा समाज के अध्यक्ष कैलाश छिपा ने बताया की सुबह कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ गणमान्य जगन्नाथ पांड्या द्वारा ध्वजारोहण किया l सम्मान समारोह में समाज के कार्यकारिणी का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अपने माता-पिता के साथ हमीरगढ़ एसडीएम नेहा छिपा का समाज द्वारा अभिनन्दन पुष्पम भेंट कर सम्मान किया गया l नेहा छिपा ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी बंधुओं को समाज की महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा पर पुरजोर ध्यान देने के लिए आव्हान किया l समझ से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का शानदार समारोह के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सामूहिक भोजन का आयोजन किया गयाl इस दौरान श्री रामसागर दास महाराज,वरिष्ठतम कार्यक्रम में समाजसेवी प्रकाश डीग्गीवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष घिसू लाल डल्ड, विकास समिति अध्यक्ष जगदीश पांडीया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अनिल डीग्गीवाल,रामेश्वर पांडीया, मदन डीग्गीवाल, किशन झडीया, सत्यनारायण गंगवाल, रणछोड़ गंगवाल ,बनवारी लाल पांडीया, ओम झडीया, गोपाल पांडीया देवी लाल रामस्वरूप मेडतवाल गोपाल सेतूरीया,तरूण नरबाण ,श्याम पांडीया गोपाल डीग्गीवाल ,श्याम बान्दरसीन्दररीया कन्हैयालाल मेडतवाल , सचिन डीग्गीवाल,राहुल सूरागी, दिनेश नागर, एवं समस्त छिपा समाज व नवयुग मंडल एवं नारी शक्ति उपस्थित थी l

Next Story