दिन भर हल्की बरसात,रात में जमकर बरसे बदरा: भीलवाड़ा में अब लगी बारिश: की झड़ी, निचले इलाकों में भरा पानी
भीलवाड़ा ।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज दोपहर में बारिश हुई शहर में आसमान में मंडराए काले बादलों ने जगह बना ली और कभी हल्की तो कभीतेज बारिश हुई लेकिन रातको तो बारिश की झड़ी ही लग गई।
15 अगस्त सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया स्वाधीनता दिवस समारोह भी आज की बूंदाबांदी के बीच बनाया गया पूरे दिन हल्की और तेज बारिश होती रही लेकिन रात डालने के बाद रात में बारिश की जड़ी लग गई इसके चलते निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें आ रही है
Next Story