बरसात की फुहारों में, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
बरसात की फुहारों में, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी ग्राम पंचायत रायला के अधीनस्थ समस्त विद्यालयों का मुख्य स्वाधीनता दिवस समारोह आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में बनेड़ा उप प्रधान रीना चौधरी के मुख्य आतिथ्य सरपंच रायला गीता देवी जाट की अध्यक्षता विधायक प्रत्याशी कांग्रेस नरेंद्र कुमार रेगर पूर्व सरपंच शिवदयाल छीपा भाजपा नेता राजेश जाट समाजसेवी जी एस एस अध्यक्ष जे.पी. जाट, भामाशाह मुरलीधर साहू, विक्रम सिंह राणावत, महेश आर्य, मंगल राम साहू, सत्यनारायण सेन शिक्षाविद् भंवरलाल पारीक ,पुरुषोत्तम नुवाल ,अरविंद त्रिपाठी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सभी सदस्य राधेश्याम धोबी, विष्णु देवी, पुष्पा देवी प्रजापत, नारायण लाल शर्मा, एवम् अभिभावक रामनिवास बुनकर, सुरेश गुर्जर, के विशिष्ट आतिथ्य में भव्य कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ। सैकड़ों की संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी के अनुसार सम्मानित अतिथियों के साथ प्रधानाचार्य मनीषा यादव ने ध्वजारोहण कर एस.पी.सी., स्काउट,सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के 11 दलों की परेड का निरीक्षण किया।बरसात की फुहारों के बीच परेड प्रभारी सुरेश चंद्र सोगान सुनीता तोषावड़ा के नेतृत्व में परेड दलों ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे झंडे को सलामी दी। अतिथियों द्वारा मां शारदे के पूजन ,वंदन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण व देश भक्ति पर समूहगीत, समूह नृत्य, भाषण, एकल गान ,युगल डांस आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य यादव ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए स्वाधीनता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि रीना चौधरी ने भौतिक सुविधाओं व शिक्षकों की कमी होते हुए भी अच्छे परीक्षा परिणाम देने के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत रायला द्वारा पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों की प्रतिभाओं व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्लासेस रायला के छोटू लाल तेली, हाइटेक कंप्यूटर रायला के लक्की शर्मा, मैथ्स क्लासेस रायला के अवधेश टेलर द्वारा भी छात्र प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपप्राचार्य भंवरलाल तेली, सुरेश चंद्र कुमावत ने किया। भामाशाहों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार छात्र - छात्राओं के कार्यक्रम के लिए एवं विद्यालय विकास हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान कर सभी का मनोबल बढ़ाया, विद्यालय स्टाॅफ के सभी सदस्यों ने विभिन्न समितियों मैं निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में उप प्रधानाचार्य जोशी ने सभी अतिथियों जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के विद्यालय के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।