बीगोद के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

बीगोद के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद स्थानीय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण रश्मि चौपड़ा अहमदाबाद ने किया।समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनकर संदेश के प्रधान संपादक दिनेश कुमार संचेती दिनकर ने की। मुख्य अतिथि दिवाकर मंच की राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती, रश्मि चौपड़ा अहमदाबाद थे। बच्चों ने पी टी, परेड मार्च पास्ट ,देश भक्ति गीत, कविताओं तथा नृत्य ,बाल विवाह,सांस बहु के नौकझोक की मन मोहक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों को मोहित किया। आंमत्रित अतिथियों ने विधालय में 90 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर हौशला बढ़ाया।

विधालय परिवार की ओर से अतिथियों का माला,साफा एवं साल ओढ़ा कर सम्मान किया गया।

महावीर जनकल्याण संस्थान के सचिव,विधालय प्रबंधक एवं पत्रकार महेन्द्र बाबेल का पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षैत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए संचेती परिवार एवं अतिथियों द्वारा माला,साफा एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

बीगोद की संचेती परिवार की प्रतिभावान छात्रा का सैकंडरी बोर्ड परीक्षा मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्रा का भी विधालय परिवार ने स्वागत किया। विधालय में आयोजित कार्यक्रम की अभिभावकों एवं अतिथियों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में जैन समाज के दीपक कुमार जैन, भोपाल सिंह लोढ़ा ,असफाक मीर सहित महिला पुरूष उपस्थित थे।विधालय संस्थापक महेंद्र कुमार बाबेल ने आभार प्रकट किया। संचालन शिक्षक मोहम्मद रसीद मुल्तानी ने किया। कार्यक्रम में सराहनीय सेवा देकर शिक्षक मुकेश जैन, निर्मला पाराशर, सुनील कुमार पहाड़ियां,शोभा सुथार,सुमन पाराशर, तमन्ना खलीफा , मोहम्मद इब्राहिम आदि ने कार्यक्रम को सुन्दर बनाया।

Next Story