भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया
भीलवाड़ा -भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम किये गये - भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन, भीलवाडा जिले की समस्त तहसील स्तर पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास के नेतृत्व में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को झण्डारोहण करके बडे उत्साहपूर्वक मनाया गया।
एसोसिएशन्स के सभी पदाधिकारीं सचिव अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष विपिन टेलर, अनुराग टेजपाल शर्मा, राजेश शर्मा, महेश शर्मा, विष्णु सांगावत, सुनील शर्मा, दिनेश कोली, आलोक भूतड़ा एवम् सेकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय पर झण्डारोहण कर राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया जिसमें संस्थान के सदस्यों एवं केन्द्र के बच्चों द्वारा मंचनाटक, देशभक्ति नृत्य, कविताओं की सुन्दर प्रस्तुति देकर शहीदो को सच्ची श्रद्धाजंलि दी गई इसके पश्चात सभी सहभाागियों को अतिथियो द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित कर देशभक्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसके पश्चात सभी ने देशभक्ति नारो, जय हिंद के जयघोष से पूरे वातावरण को खुशनुमा कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने अल्पाहार किया एवं एक दूसरे को आजादी की मिठाई खिलाकर पर्व मनाया तथा आमजन के मध्य देश की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा की गरिमा को हर परिस्थिति में बढाने की शपथ ली गई।