श्री रामभक्त सेवा संस्थान द्वारा हर्षाेल्लास से स्वतंत्रता महोत्सव मनाया गया ...
भीलवाड़ा - श्री रामभक्त सेवा संस्थान के सोनिया वैष्णव के नेतृत्व में स्वतंत्रता महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास एवं सचिव अभिषेक शर्मा, समाजसेवी विपिन टेलर, आलोक भूतड़ा, संदीप तोतला, राजकुमार दरियानी ने मिलकर राष्ट्रगान एवं सलामी के साथ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।
त्रिदिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव पर कच्ची बस्ती में फल वितरण, छाते वितरण, तिरंगा वितरंग, तिरंगा रैली, शहीद सम्मान, देशभक्ति के नारों सहित बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, जनजागरूकता कार्यक्रम, निःशुल्क शिक्षा, सरकारी योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का संकल्प कार्य किया ।
स्वतंत्रता महोत्सव पर संस्थान द्वारा संचालित कोशल प्रशिक्षण केन्द्र पर मुख्य अतिथि, सदस्यों, आमजन एवं शिक्षण केंद्र के बच्चो की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को नमन, श्रद्वाजंलि दी गई और तिरंगा की गरिमा बढाने, सुरक्षा की शपथ ली गई।
कार्यक्रम समापन पर राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारे लगाये गये और सबको मिठाई वितरित कर, देश में सुख, शांति और समृद्धि की मंगल प्रार्थना की गई ।