कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर आज़ादी अमृत महोत्सव हर्षाेल्लास से झण्डारोहण करके मनाया...

भीलवाड़ा -कौशल विकास एवम् प्रशिक्षण केंद्र, पांसल चौराहा पर केन्द्र मुख्य अतिथि डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण व्यास, संचालक अभिषेक शर्मा के आतिथ्य में ट्रेनर सोनिया वैष्णव के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस पर झण्ड़ारोहण कर राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथियों ने केंद्र, राज्य सरकार और अन्य घटकों द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण योजनाए, शिक्षा, व्यापारिक लोन योजनाएँ, सब्सिडी, बाल, महिला विकास योजनाये का, अन्य लाभकारी योजनाओं का महत्व बताया और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाकर, देश की गरिमा, सुरक्षा और विकास को सर्वाेपरि रखने की शपथ दिलाई।

झण्डारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि का अभिनंदन एवं सम्मान करके भारत माता की आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र के शिक्षक आशीष मीनाके सहयोग से सभी छात्र-छात्राओं ने बडे जोश के साथ साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीयॉ दी गई। छात्रा विशाखा, पूजा, कविता, पूनम, रुकसार, गीता, एव सभी ने कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी। अंत में राष्ट्रगान गाकर, तिरंगा रक्षा की सभी ने शपथ ली और एक दूसरे को मुँह मीठा कराकर आजादी का पर्व मनाया।

Next Story