प्रभात फेरी संग मनाया - आजादी का अमृत महोत्सव

प्रभात फेरी संग मनाया - आजादी का अमृत महोत्सव
X

भीलवाडा -स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर से पूरे शास्त्रीनगर क्षेत्र में प्रातः प्रभात फेरी भक्तिमय वातावरण में निकाली गई जिसमें भक्त श्रद्वालुओं के हाथों में तिरंगा झण्डा लिया हुआ था तथा ढोल मंजिरो पर भगवान की रामनाम की धुन के साथ गाते-नाचते हुए आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

राजेन्द्र दमानी ने जानकारी देते बताया इस अवसर पर प्रभात फेरी अमृत महोत्सव में दशरथ जैथलियों, पुरुषोतम जैथलियाँ, सुरेश दमानी, प्रहलाद शर्मा, भैरुदान शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, शंकर शर्मा, भैरूलाल बैरवा, राम प्रसाद, बिहारी लाल सेन, ओमप्रकाश अग्रवाल, अनिल बंग, सुनील काष्ट, राधेश्याम, नन्दकिशोर शर्मा, मुकेश नालदा, सुशील शाह, सुरेश काष्ट, अनूप काबरा आदि का सहयोग रहा।

Next Story