ससुराल जा रहा बाइक सवार युवक बैल से टकराया, सीने में सींग घुसा, मौके पर मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। बूंदी जिले से अपने ससुराल जाते समय बाइक सवार युवक बैल से टकरा गया। हादसे में बैल का सींग युवक के सीने में जा घुसा, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना, गुरुवार रात की बताई गई है।
बिजौलियां थाने के दीवान रामसिंह ने बताया कि बूंदी जिले के लांबा खोह गांव का देवराज 27 पुत्र रूपा भील गुरुवार रात बाइक पर अपने गांव से बिजौलियां क्षेत्र में केरखेड़ा स्थित ससुराल जा रहा था। डाबी-बिजौलियां मार्ग पर राणाजी का गुढ़ा-चंपापुर के बीच अचानक एक बैल बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक टकरा गई। हादसे में देवराज के सीने में बैल का सींग जा घुसा, जिससे सीना फट गया और काफी खून बह गये। देवराज की मौत मौके पर ही हो गई। राहगीरों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिजौलियां अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। शुक्रवार सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाते हुये शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई रामपाल ने पुलिस को दी।