निकाली मशाल एवं तिरंगा यात्रा
भीलवाड़ा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दस्तक संस्था द्वारा शहीदों के सम्मान में आयोजित 'वन्दे मातरम' कार्यक्रम के तहत सायं मशाल एवं तिरंगा यात्रा रेलवे स्टेशन चौराहे से सूचना केंद्र चौराहे तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा को पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज अजय पाल लांबा, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उदयपुर नेमीचंद पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, नवोदय उर्जा सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद चौधरी एवं प्रदेश महासचिव मान्वेन्द्र कुमावत, पद्म जानकीलाल भांड, अंतरराष्ट्रीय गोल्ड विजेता अश्विनी विश्नोई ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
यात्रा में शहर के बच्चों, युवाओ, महिलाओं, खिलाडियों ,स्काउट गाइड्स, फोटोग्राफर्स आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सूचना केंद्र चौराहे देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ओनिक जैन, पंकज जैन के देश भक्ति गानों, धर्मवीर सिंह कानावत कि देश भक्ति कविताओं तथा अथक जैन, अवंतिका ओझा की कविताओं ने दर्शको का दिल जीत लिया। मंच का संचालन रोशन सालवी ने किया। इस अवसर पर दस्तक संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान मे विभन्न पदक विजताओ का सम्मान किया। जिसमे अश्विनी विश्नोई एशियन चैम्पियन 2024 (कुश्ती) 65 किलो अंडर 17 आयु वर्ग गोल्ड मेडल विजेता एवं वर्ष 2023 में अंडर 15 आयु वर्ग कुश्ति मे एशियन गोल्ड मेडल विजेता ,कशिश गुर्जर एशियन चैम्पियन (कुश्ती) गोल्ड मेडल विजेता, अनुज विश्नोई एशियन चैम्पियनशिप कुश्ती 55 किलो 2024 बोन्ज मेडल विजेता, सागर विश्नोई एशियन चैम्पियनशिप कुश्ती बोन्ज मेडल विजेता, जानकी लाल भान्ड पदम श्री 2023 सम्मानित, हंसराज चौधरी को आर्युवेदिक् चिकित्सा के लिए सम्मानित किया गया। कुणाल ओझा ने बताया कि दस्तक संस्था द्वारा युवाओ में देशप्रेम की भावना को जागृत करने, युवाओ के नैतिक व सामाजिक मूल्यों को पुष्ठ करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।