मुजरास टौल पर ढक्कन के अभाव में नाली में फंसा गौवंश

मुजरास टौल पर ढक्कन के अभाव में नाली में फंसा गौवंश
X

गुरला। नेशनल हाईवे पर गुरलाँ मुजरास टौल नाके के पास सड़क के दोनों और नालीया बना रखी है, परन्तु टौल प्रशासन के रखरखाव के अभाव में नाली पर कई जगह ढक्कन टूटे हुए है। ढक्कन नहीं होने से जानवर इसमें गिरकर चोटिल हो रहें हैं। शुक्रवार को भी नृसिंहगपुरा टोल के पास में गाय नाली में गिरकर फंस गई, जिसके बाद गौसेवक की मदद से गाय को बहार निकाला गया। गौसेवक ने कहा कि शीघ्र ही नाली पर ढक्कन लगाएं नहीं तो टौल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Next Story