सवाईपुर क्षेत्र से होकर गुजरी कावड़ यात्रा
X
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) क्षेत्र से होकर कावड़ यात्रा गुजरी जो शाहपुरा जिले की फुलिया कला क्षेत्र के खामोर गांव जाएगी । कावड़ी भागचंद सुथार ने बताया कि 13 कांवड़िए त्रिवेणी संगम से जल लेकर पैदल फुलिया कला क्षेत्र की खामोर गांव जा रहे हैं, गुरुवार को त्रिवेणी संगम से कावड़ में जल लेकर रवाना हुए, खामोर में चारभुजा नाथ मंदिर में स्थापित शिव लिंग का त्रिवेणी संगम के जल से अभिषेक करेंगे।
Next Story