बौद्धिक दिव्यांगों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

बौद्धिक दिव्यांगों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
X

भीलवाड़ा। सेवाश्रम बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए पुनर्वास केंद्र एवं विशेष विद्यालय की अध्यक्ष मधु काबरा ने बताया की लायंस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष लायन आर पी बल्दवा एवं मंगरोप शताब्दी के अध्यक्ष लायन सुभाष दुदानी की अध्यक्षता में विशेष बालक बालिकाओं के साथ झंडारोहण कर 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

संस्था प्रभारी आशा काबरा एवं निहारिका तोषनीवाल के सहयोग से बच्चो ने पी टी एवं देश भक्ति गीत पर नृत्य किया, जिसे देखकर सभी मेहमान ओर अभिभावक भाव विभोर हो गए। सभी बच्चों को इस अवसर पर मिठाई और फ्रूट्स दिए गए।

Next Story