नर्सेज एसोसिएशन ने रेजिडेंट चिकित्सकों के आंदोलन को दिया समर्थन
भीलवाड़ाl राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने चिकित्सको द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया हैl हाल ही में उत्तराखंड में महिला नर्स के साथ हुए दुष्कर्म, हत्या एवं कोलकाता में हुए महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के खिलाफ जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली ने पत्र जारी कर कड़े शब्दों में निंदा की है एवं अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए चिकित्सको द्वारा किए जा रहे आंदोलन में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद उपस्थित होकर संगठन की तरफ से पुरजोर तरीके से समर्थन दिया और बताया कि मांगे नहीं माने जाने पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा प्रदेश व्यापी आव्हान पर आंदोलन किया जायेगा l
Next Story