मूक-बघिर स्कूल में वाटर कूलर और आरओ सिस्टम लगाया
भीलवाड़ा। नमो सेवा ग्रुप ने सेवा भावी पहल करते हुए मूक-बघिर स्कूल में एक वाटर कूलर और आरओ (RO) सिस्टम लगाया गया। ग्रुप के सदस्यों ने स्कूल में वाटर कूलर और आरओ सिस्टम लगाने के लिए हाथ मिलाया और स्कूल के छात्रों को स्वच्छ पानी और ठंडा पानी प्रदान करने के लिए काम किया। यह पहल ग्रुप की सेवा भावी पहल का हिस्सा है।
ग्रुप मेंबर्स विवेक बाकलीवाल, अंकुर बाकलीवाल, शेख़र जाजू, निशित जैन, राकेश सोडानी, भावेश शाह, मनोज सिंघवी, निर्मल कवाड़िया, मुस्कान शाह, नमिता जैन, प्रियंका जैन, सुहानी शाह की उपस्थिति में विधायक अशोक कोठारी द्वारा फ़ीता काटा गया। ग्रुप मेबर्स विवेक बाकलीवाल ने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग और हमारे देश को आगे बढ़ाने में मदद करना है। हमारी यह पहल एक छोटा सा कदम है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह समाज में बड़ा बदलाव लाएगा।
मूक-बघिर स्कूल के संस्थापक लौंगड ने कहा की उनकी यह पहल हमारे छात्रों के लिए बहुत बड़ा समर्थन है और हमें उम्मीद है कि यह हमारे छात्रों के लिए अच्छी तरह से काम करेगा।