शनिवार को छूटे बच्चों को खिलाई जायेगी कृमिनाशक एल्बेण्डाजोल की दवा
भीलवाडा। जिले में बच्चों के पेट से कीड़ों को नष्ट करने हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को एल्बेंडाजोल दवा लेने से शेष रहे/छूट गये बच्चों को शनिवार 17 अगस्त को मॉप-अप दिवस पर कृमि नाशक दवा खिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने हुए बताया कि मॉप-अप दिवस के तहत जो बच्चे बीमार होने या अनुपस्थित रहने के कारण 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दवा नही ले पाये या छूट गये, उन्हें शनिवार 17 अगस्त को मॉप-अप दिवस पर एल्बेण्डाजोल गोली खिलाई जायेगी। यह दवा 1 से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को नजदीकी समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रां व मदरसा केन्द्रों पर खिलाई जायेगी। इस दवा के खाने के बाद बच्चों के पेट में पल रहे कृमि नष्ट हो सकेगे, बच्चों में खून की कमी और चिडचिडापन की समस्या खत्म हो सकेगी, बच्चों में होने वाली खून की कमी में सुधार होगा और बेहतर पोषण मिल पायेगा साथ हीं बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्वि हो सकेगी।
बच्चों में कृमि संक्रमण एक साधारण-सी दिखाई देने वाली समस्या होती है, लेकिन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर इस संक्रमण का विपरित प्रभाव पड़ता है। बच्चों में इस तरह का संक्रमण होने से बच्चों की आंतों पर हानिकारक प्रभाव पडता है तथा बच्चों में कुपोषण और खून की कमी पायी जाती है, जिसके कारण बच्चों को हमेशा थकावट रहती है, भूख नही लगती है, चिडचिडापन, थकान व बैचेनी का होना, मल में खून आना, पेट में दर्द का होना तथा सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है, आदि लक्षण पाये जाते है। इसके बचाव हेतु कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की दवाऐं सभी लक्षित बच्चों को दी जा रही है।