राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित
X

भीलवाड़ा। साध्वी कीर्तिलता की प्रेरणा से तेरापंथ महिला मंडल द्वारा भाई बहिन के आपसी प्यार प्रेम का प्रतीक राखी पर्व के उपलक्ष में राखी बनाओ प्रतियोगिता तेरापंथ भवन नागोरी गार्डन में आयोजित की गई। नवकार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत हुई। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़ ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये सभी के प्रति शुभ कामना व्यक्त की। छोटे छोटे बच्चों ने बड़ी लगन व मेहनत से अपनी रचनात्मकता दर्शाते हुए सुंदर सुंदर राखीयां बनाई।सभी ने खूबसूरत डिज़ाइन से डेकोरेट करते हुए रंग बिरंगी राखियां बनाई। यह प्रतियोगिता जूनियर सीनियर दो वर्ग में हुई। राखी मेकिंग कम्पटीशन की संयोजक यशवंत सुतरिया ने बड़े अच्छे तरीक़े से यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई। निवर्तमान अध्यक्षा मीना बाबेल एवं पूर्व अध्यक्षा प्रमिला गोखरू निर्णायक रहे।

इस अवसर पर सह मंत्री विनीता सुतरिया,मधु ओस्तवाल की उपस्थिति रही। जूनियर वर्ग में प्रथम किंजल जैन,द्वितीय कर्णिका रांका,तृतीय एषना जैन सीनियर वर्ग में प्रथम टीना जैन, द्वितीय वर्षा श्रीमाल, तृतीय चेरिल नाहटा रहे। सांत्वना में विदिशा जैन रही।सभी विजयी प्रतिभागियों को महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। महिला मंडल प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि लगभग 20 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुये। आभार महिला मण्डल मंत्री अमिता बाबेल ने किया।

Next Story