जिला कलक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम, हटाया अतिक्रमण
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप प्रदेश में त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई में शुक्रवार को आयोजित की गई।
सतर्कता समिति में खंगार जी का खेड़ा, तहसील माण्डलगढ़ निवासी कन्हैयालाल धाकड़ द्वारा बाड़े का अतिक्रमण हटाने संबधी प्रकरण प्राप्त हुआ। जिसकी जिला कलक्टर नमित मेहता ने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ से विस्तृत जानकारी ली। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को प्राथमिकता के साथ परिवाद पर त्वरित कारवाई करने के साथ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में उपखंड अधिकारी राठौड़ ने ब्लॉक विकास अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए टीम को मौके पर भेजा। मौके पर रोड़ी और कच्चे पत्थरों को दीवार बनाकर अतिक्रमण पाया गया। जिसको पंचायत द्वारा प्राप्त संसाधनों और पुलिस की टीम के सहयोग से हटाया गया।