मकान से गोयरे का किया रेस्क्यू

X
By - भारत हलचल |16 Aug 2024 7:36 PM IST
भीलवाड़ाl आदर्श नगर कोटा रोड गली न. 3 स्थित एक मकान से गोयरे का रेस्क्यू किया गयाl जानकारी के अनुसार भगवान सिंह सिंह राठौड़ के मकान पर गोयरा होने की सूचना पर में छोटू लाल कोली रिटायर्ड फोरेस्टर मौके पर पहुंचेl उन्होंने बताया की यहां ये वन्यजीव बेबी मोनिटर लिजारड था जिससे लोग भयभीत व डरे हुए थेl मशक्कत के बाद गोयरे का रेसक्यू किया तथा आमजन को बताया कि इसमें ज़हर नहीं होता हैंl ये कीट पतंगों, कीड़े खाकर अपनी भूख मिटाते हैl इनको मारें नहीं ये कहीं दिखाई देवें तो वन विभाग अथवा वन्यजीव रेसक्यू सेंटर को सूचना दें, इसको खुले जंगल में छोड़ा गया
Next Story
