कांग्रेस कार्यालय में डॉ सीपी जोशी ने किया पौधारोपण

कांग्रेस कार्यालय में डॉ सीपी जोशी ने किया पौधारोपण
X

भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस एवं राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के जन्मोत्सव के अवसर पर डॉ सी पी जोशी ने कांग्रेस कार्यालय में पौधारोपण किया। पौधारोपण के पश्चात जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में जोशी ने जाति जनगणना से होने वाले लाभ की महत्वपूर्ण जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के बारें में विस्तार से बताया। पूर्व में भटक कर कांग्रेस छोड़ गये आनन्द तिवाड़ी और प्रकाश शर्मा द्वारा पुनः कांग्रेस को अंगीकार करने पर जिलाध्यक्ष द्वारा उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया।

चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि पौधारोपण और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास , अनिल डांगी, राजेन्द्र त्रिवेदी , नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक , पूर्व सभापति मंजू पोखरणा , पीसीसी सचिव भूपेंद्र , सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी , पूर्व प्रधान भंवर गर्ग , अविचल व्यास , आशीष राजस्थला , जितेन्द्र दरियानी , रामलाल गाडरी , रफीक शेख , किशन गोदारा , पूर्व सरपंच बद्रीलाल ,योगिता सुराणा , मुस्ताक अली मंसूरी , एडवोकेट भैरूलाल सालवी , जी एस दायमा , रामेश्वर जाट , मो.हारून , धीरज पारीक ,राजेश शर्मा , शिवराज सुराणा , संदीप टेलर और हरक चन्द कोठारी सहित जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । संवाद कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने किया ।

Next Story