शहर में शनिवार को यहाँ बंद रहेगी बिजली

शहर में शनिवार को यहाँ बंद रहेगी बिजली
X

भीलवाड़ा। शहर के कई स्थानों पर 17 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता(पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की शनिवार को सुबह 9 बजे से सुबह 12 बजे तक 11 केवी ESI फीडर से संबंधित क्षेत्र:- पटेल नगर सेक्टर 1, 2, 7, 8, कर्मचारी कॉलोनी पटेल नगर, बंजारा बस्ती,अल्फा स्कूल, आई सी एस आई,स्विफ्ट कॉलेज,कोठारी स्कूल , न्यू इरा स्कूल के पीछे बापुनगर के आस पास एवम ई एस आई फीडर से संबधित क्षेत्र, एवं 11 केवी ESI फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Next Story