संस्था ने किया झण्डारोहण

X
By - भारत हलचल |16 Aug 2024 8:19 PM IST
भीलवाड़ा। 78 वे स्वाधीनता दिवस पर मदरसा गुलशने ख्वाजा अली मोहल्ला में स्वाधीनता दिवस पर युवा जनहित सेवा समिति अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का, सचिव फारूख खान, समाजसेवी शब्बीर बिसायती द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस मौके पर हजरत आरिस रजा, कासीफ अब्बासी, जीशान अब्बासी आदि मौजूद थे।
Next Story
