भाजपा की डबल इंजन सरकार निरंतर चहुंमुखी विकास के लिए अग्रसर- मंत्री विजय सिंह
भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार विजय सिंह के भीलवाड़ा प्रवास के दौरान विधायक अशोक कोठारी के निवास पर ऊपरना व तिरंगा प्रतीक चिन्ह लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा आप सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं। देश के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर प्रत्येक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक को अपने यहां तिरंगा लगाते हुए एक पेड़ मां के नाम लगावें व रखरखाव भी करें।
मंत्री सिंह ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौड़ व नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी को भी निर्देश दिए कि जनता के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने का प्रयास जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सामंजस्य रखते हुए करना है। सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ दिलाना है।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि इस मौके पर चंद्र सिंह, विशाल कोठारी, सीए राजेंद्र सिंह पोखरना, डॉ सुरेंद्र मीणा, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, पूर्व किसान मोर्चा जिला महामंत्री सत्तू गूगड, गजेंद्र सिंह राठौड, एडवोकेट अर्पित कोठारी, दिनेश सुथार भी उपस्थित थे।