शाइनिंग स्टार स्कूल के छात्रों ने निकाली तिरँगा यात्रा

शाइनिंग स्टार स्कूल के छात्रों ने निकाली तिरँगा यात्रा
X


भीलवाड़ा लकी शर्मा| भीलवाड़ा शहर के पुलिस लाइन में स्थित शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । विद्यालय की संचालिका ज्योति आशीर्वाद ने बताया कि आजादी के पावन पर्व के जोश को देखते हुए विद्यालय के बच्चो द्वारा आजादी के तरानों के बीच पूरे जोश के साथ यात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा का शुभारंभ विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची l यात्रा में बच्चे भारत माता,महात्मा गांधी ,लक्ष्मी बाई आदि बनकर आए ।यात्रा के दौरान मातृ सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय शर्मा ,नरपत सिंह ,यशोदा मालपानी,सुनीता शर्मा, सोनू शर्मा, जया शर्मा,बसंती माली,रंजीता ठठेरा, गायत्री वैष्णव,रेतु खंडेलवाल,सरिता,प्रह्लाद शर्मा,बिंदु शर्मा,वंदना,आयुषी काबरा,संतोषी ,भीम सिंह,अंजली आदि उपस्थित थे

Next Story