पुर में महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा
भीलवाड़ा । प्रदोष सावन मास के महीने में महिला चारभुजा सत्संग मंडल ने कावड़ यात्रा निकाली जो पुर चारभुजा नाथ मंदिर से शुरू होकर हर हर महादेव के जयकारो के साथ बाजार से भारद्वाज मोहल्ला से बस स्टैंड से अस्पताल होकर नाचते गाते पुर गुप्तेस्वर महादेव देवली रोड पहुंच गुप्तेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक किया। सभी महिला भक्त पीलिया वस्त्र में थी। महिलाओ ने मंदिर में नाचते गाते कीर्तन सत्संग किया और आनंद लिया । कावड़ में पुर की सभी महिलाओ ने भाग लिया जिसमे गौ रक्षा दल पुर का विशेष सहयोग रहा।
Next Story