बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार को लेकर के बडलियास में नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार को लेकर के बडलियास में नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन
X

बडलियास (रोशन वैष्णव) गत कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंघाहर हो रहा है जिस पर भारत के हिंदूवादी संगठन और आमजन में काफी आक्रोश और रोष नजर आ रहा है। इसी हिंसक घटनाओं पर लगाम व हिंदुओं के नरसंघाहर पर रोक लगाने के लिए बड़लियास के सभी ग्रामवासियों ने रोष प्रकट करते हुवे राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार मदन लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बड़लियास के सभी हिंदूवादी विचारक बड़लियास बस स्टैंड पर पहुंच कर हिंसा करने वाले के खिलाफ रोक के लिए जम कर नारेबाजी करी। बड़लियास के सैकड़ों लोगों ने बस स्टैंड पर नारेबाजी कर बांग्लादेश के विरोध में जुलूस निकाला।

सकल हिंदू समाज द्वारा भारत सरकार से मांग की गई की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए प्रभावी और जरूरी दखल देकर बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बड़लियास चौराहे से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस के रूप में हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश के विरुद्ध तीखी नारेबाजी की गई। कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र के सकल हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया। आक्रोश रैली में बगीची के बालाजी के महाराज गणेश महाराज, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, ओमप्रकाश काबरा, सत्यनारायण काबरा, कल्याण नाथ, युवराज सिंह, शिव जोशी, प्रहलाद पोरवाल, राधेश्याम पोरवाल, रामेश्वर सोनी, लादू व्यास, राकेश जयसवाल, मदन प्रजापत, मुकेश पालड़ीया, मुकेश पोरवाल, राजू सेन, अजय सारस्वत, आशीष शर्मा, किशन गाडरी, अमरचंद रेगर, राहुल चौहान, छगन धाकड़, चीकू सोनी, मिट्ठू सेन आदि गणमान्य मौजूद थे।

Next Story