सावन का अंतिम और पांचवा सोमवार कल: शिवालयो में तैयारी, मंदिरों में राखियो से होगा श्रृंगार
भीलवाड़ा(हलचल)इस बार सावन सोमवार को शुरू हुआ यह महीना सावन के अंतिम ओर पांचवे सोमवार, 19 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। 90 साल बाद 5 विशिष्ट योग इस दिन को खास बना रहे हैं। इसे लेकर शहर की हरणी महादेव , तिलस्वा महादेव तिलस्वा महादेव और अन्य शिवालयों में विशेष तैयारी की जा रही है। कई मंदिरों में सोमवार को रियो से श्रृंगार किया जाएगा।पंडित बताते हैं कि सावन के अंतिम दिन यानी पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि, शोभन, रवि योग के साथ श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा इस दिन सोमवार मिलना भी योग से कम नहीं है। यह दिन खरीदी के लिए श्रेष्ठ रहेगा। दोपहर 1:32 बजे तक भद्रा रहेगी, लेकिन इसका विचार होलिका दहन और रक्षा सूत्र बांधने में ही किया जाता है। खरीदारी को लेकर भद्रा के शुभाशुभ फल का गणना-विचार नहीं करते।
सोमवार के दिन श्वेत रंग की सामग्री, चांदी के आभूषण, वाहन आदि खरीद सकते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार पंच योग में सावन का समापन सुखद रहेगा। दिवाली तक का समय राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक आदि क्षेत्र में लक्ष्मी और सौभाग्य देने वाला रहेगा। बता दें, सावन की शुरुआत 22 जुलाई, सोमवार को हुई थी।