बालाजी मन्दिर मे गंगा जल महा रुद्रा अभिषेक रविवार को
भीलवाड़ा (सम्पत माली) बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में रविवार को दिन में 2 बजे से 5 अत्यंत ही ठाठ बाट से मनाया जाएगा । इसके अंतर्गत सहस्त्रधारा गंगाजल धारा द्वारा भगवान शंकर का नमक चमक रुद्राभिषेक श्री राम दरबार का मूल रामायण राम रक्षा स्त्रोत एवं श्री हनुमान जी महाराज का वाल्मीकि सुंदरकांड से विद्वान 51 पंडितों द्वारा गंगाजल से अभिषेक कराया जाएगा।
ब्राह्मणों की वेद ध्वनि की साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत ढोल ढमाके शहनाईयों एवं साकेत रामायण मंडल के नवल किशोर भारद्वाज द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।
अभिषेक प्रारंभ पूर्व गंगाजल के टैंकर का प्रत्यक्ष गंगा भाव से मंदिर के सिंह द्वार पर पूजन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मानसिंहका द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा अभिषेक उपरांत शिव परिवार का आकर्षक शृंगार महाआरती एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केदार जागेटिया राजू मानसिंहका सुमित जागेटिया सुनील मानसिंहका एवं मंदिर के सभी भक्त लगे हुए हैं।
पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि अभिषेक आरंभ होने के बाद शहर के सभी भक्तजनों को गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा अपने पात्र लाकर गंगाजल ले जा सकेंगे।