मेरा फर्ज़ सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
भीलवाड़ा। मेरा फर्ज़ सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 8 स्कूल, आर. के. कॉलोनी मे किया गया। सचिव पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा के समक्ष विशिष्ठ अतिथी राजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा महामंत्री सुभाष मण्डल, अध्यक्ष ललित जेठानी ने पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की।
कोषाध्यक्ष ललित वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर मे मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया और निशा कँवर गौड़ महिला प्रदेश महामंत्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान, रक्तवीर विक्रम दाधीच ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया व रक्तदान के महत्व के बारे मे बताया। कुल 26 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदाताओं को संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये| रक्त संग्रहण भीलवाड़ा ब्लड सेंटर की टीम द्वारा किया गया।
रक्तदान मे संस्थान के पदाधिकारी सचिव पीरू सिंह गौड़ एडवोकेट, संगठन मंत्री नारायण लाल गुर्जर, विकास लॉमस, प्रदीप पीपलीवाल, मुकेश रेगर, राजेंद्र पुरावत आशीष सहित कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया|