हरिद्वार से लाए हुए जल से किया भोलेनाथ का अभिषेक

हरिद्वार से लाए हुए जल से किया भोलेनाथ का अभिषेक
X

भीलवाड़ाl शिव भोले मित्र मंडल गणेशपुरा द्वारा हरिद्वार से लाए हुए जल से झरणा महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के रुद्राभिषेक कर वहां से कावड़ यात्रा निकालीl यात्रा मोड का निंबाहेड़ा होते हुए हरिपुरा चौराहा व जीवलिया चौराहा होतै हुए गणेशपुरा पहुंचीl रास्ते में जगह-जगह कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गयाl गणेशपुरा में चिंतामणि महादेव जी मूर्ति पर महा रुद्राभिषेक किया l इस अवसर पर शिव भोले मित्र मंडल के सदस्य देवीलाल जाट, दीपक शर्मा, संजय शर्मा, देवीलाल वैष्णव द्वारा 201 कावड़ियों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गईl कावड़ यात्रा के बाद पं. भेरूलाल शर्मा व पं. घनश्याम शर्मा ने भोलेनाथ के महा रुद्राभिषेक करवाया अन्त मे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया

Next Story