कोटड़ी चारभुजा में मनाया महिलाओं ने सावनोत्सव
भीलवाड़ा। अखिल भारत वर्षीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ, भीलवाड़ा द्वारा सावन के अवसर पर लहरिया उत्स्व व भजनो का कार्यक्रम कोटड़ी चारभुजा मंदिर पर आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा ने बताया कि सभी बहिने बस द्वारा कोटड़ी के लिये तिरंगा यात्रा निकलते हुए रवाना हुई। उक्त कार्यक्रम में दाधीच समाज की सभी माताओं बहिनों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस अवसर पर लहरिया, श्रृंगार व नृत्य की प्रतियोगिता भी रखी गयी जिसमें महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। प्रतियोगिता के दौरान हुई बारिश ने आनंद को और बढ़ा दिया।
लहरिया प्रतियोगिता में प्रथम पूनम आचार्य, द्वितीय कुसुम जोशी, तृतीय दुर्गा दाधीच तथा नृत्य में प्रथम पूनम आचार्य, द्वितीय कुसुम जोशी व तृतीय श्वेता कंठ रही जिन्हे परितोषक दिया गया। निर्णायक की भूमिका प्रकोष्ठ की संरक्षक सरोज दाधीच, विमला पाटोदिया, आशा दाधीच व चन्द्रकला शर्मा ने निभाई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सलाहकार व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मनोहर शर्मा द्वारा किया गया। उक्त उत्सव में नंदिनी शर्मा, यशस्वीनि आचार्य, पुष्पा दाधीच, बसंती देवी, निर्मला तिवाड़ी, ललिता तिवाड़ी, विमला देवी, मांडल तहसील अध्यक्ष इंदिरा आचार्य, विद्या कुदाल आदि ने पूर्ण सहयोग करते हुए भाग लिया।