बिजली विभाग की भीलवाडा-शाहपुरा वृत्त समीक्षा बैठक आयोजित

बिजली विभाग की भीलवाडा-शाहपुरा वृत्त समीक्षा बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा। कार्यालय वृत्त सभागार में भीलवाडा तथा शाहपुरा वृत्त की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी | के.पी. वर्मा , प्रबंध निदेशक अजमेर डिस्कोम की अध्यक्षता में बैठक में सुचारू विद्युत् आपूर्ती, प्रतिमाह शत प्रतिशत राजस्व वसूली, विद्युत् छीजत कम करने , बजट घोषणाओ में प्रस्तावित कार्यो की प्रगति, RDSS योजना में प्रस्तावित कार्यो की प्रगति, जले हुए ट्रांसफोर्मर 72 घंटो में बदलने , कृषि उपभोक्ताओ के कनेक्शन जारी करने के कार्यो की प्रगति , PHED/JJM/औद्योगिक/घरेलू आदि कनेक्शन जारी करने आदि विषयो पर चर्चा हुई | बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, वी.के. संचेती, अधीक्षण अभियंता, बाबू लाल, अधीशाषी अभियन्ता पीएम जीनगर, आरपी मीणा, एनएन.मीणा, डीके मीणा, सीआर कुमावत, ओपी खटोड, सहायक लेखाधिकारी राजीव सुराणा एव जिले के समस्त सहायक अभियंता उपस्थित रहे |

बैठक में कार्यवाही विवरण निम्न प्रकार रहा:-

बजट घोषणा मे प्रस्तावित कार्य

राजस्थान सरकार बजट 2024-25 मे भीलवाडा मे एक नाया 132/11 केवी जीएसएस भीलवाडा , चार नए 33/11 केवी जीएसएस क्रमश: शिवरती (गंगापुर), नाथड़ियास(रायपुर), दरीबा तथा विजय सिंह पथिक नगर एवं शाहपुरा वृत मे एक नया 33/11 केवी जीएसएस गुड़ा(जहाजपुर) बनाए जाने की घोषणा की गई थी | भीलवाडा वृत मे प्रस्तावित सभी चारों 33/11 केवी जीसएस की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृती निगम मुख्यालय द्वारा जारी कर दी गई है तथा 3 जीएसएस हेतु भूमि भी आवंटित की जा चुकी है , विजय सिंह पथिक नगर की भी प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृती जारी कर दी गया है तथा जीएसएस की भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव UIT भीलवाडा द्वारा स्वीकृती हेतु स्वायत्त शासन विभाग,जयपुर को प्रेषित किया गया है | इसी प्रकार शाहपुरा वृत्त मे 33/11 केवी जीएसएस गुड़ा की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृती निगम मुख्यालय द्वारा जारी की जा चुकी है तथा भूमि आवंटन भी हो चुका है | भीलवाड़ा मे नए 132 केवी जीएसएस की प्रशासनिक स्वीकृती व भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है | बैठक मे प्रबंध निदेशक महोदय ने स्वीकृत हो चुके सभी जीएसएस का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया है |

उपभोक्ता शिकायत निवारण

बैठक मे प्रबंध निदेशक महोदय ने उपभोक्ताओ की विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया | यह निर्देशित किया गया की उपभोक्ताओ को Toll Free नंबर के माध्यम से विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज करवाने हेतु प्रोत्साहित किया जावे ताकि शिकायतों की ट्रेकिंग की जा कर त्वरित निस्तारण हो सके | उपभोक्ताओ को सही रीडिंग के आधार पर बिल जारी किए जावे ताकि उन्हे बिल सुधार हेतु निगम कार्यालय नहीं आना पड़े साथ ही उपभोक्ताओ को विद्युत कनेक्शन लेने हेतु विभिन्न ऑनलाईन माध्यमों जैसे निगम वेबसाइट, ऊर्जा सारथी एप आदि पर आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया जावे |

नए कनेक्शन

बैठक मे प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा कृषि उपभोक्ताओ, घरेलू/ अघरेलू, औद्योगिक श्रेणी तथा PHED/JJM के बकाया चल रहे कनेक्शनों की समीक्षा की गई | सभी बकाया चल रहे कनेक्शन समय पर जारी करने हेतु सभी सहायक अभियंताओ को निर्देशित किया गया |

जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलना

बैठक मे कृषि उपभोक्ताओ के जले हुए /खराब ट्रांसफॉर्मर 72 घंटे के भीतर बदलने हेतु निर्देशित किया गया | आगामी रबी सीजन को देखते हुए भीलवाडा वृत्त स्टोर मे ट्रांसफॉर्मरों की उपलब्धता की समीक्षा की गई तथा सभी सहायक अभियंताओ को उपखंड स्टोर मे खराब पड़े/जले हुए ट्रांसफॉर्मर अविलंब भीलवाडा वृत स्टोर मे जमा कराने हेतु निर्देशित किया ताकि इनकी मरम्मत समय से की जा सके |

निर्बाध विद्युत आपूर्ती

बैठक मे सभी विद्युत उपभोक्ताओ को निर्बाध विद्युत अपूर्ती उपलब्ध कराए जाने हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया | 11 केवी फीडरों पर आ रही ट्रीपिंग को फीडर मॉनिटरिंग सिस्टम (FMS) पोर्टल पर रीकॉर्ड किया जाता है | सभी सहायक अभियंता को FMS पोर्टल से अपने उपखंड क्षेत्र के सभी फीडरों पर आने वाली ट्रीपिंग का विश्लेषण कर ट्रीपिंग की संख्याओ को कम करने तथा ट्रीपिंग अवधि कम करने हेतु निर्देशित किया ताकि उपभोक्ताओ को निर्बाध विद्युत आपूर्ती उपलब्ध कराई जा सके |

RDSS योजना

बैठक मे प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा RDSS के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों तथा इन कार्यों मे अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई | अधिशाषी अभियंता (प्रोजेक्ट) ने अवगत कराया की भीलवाडा वृत्त मे कुल 146 करोड़ के विभिन्न कार्य यथा नए 33/11 केवी जीएसएस , 33 लाइन कार्य, 11 केवी फीडर विभाजन व पृथकिकरण कार्य, थ्री फेस व सिंगल फेस ट्रांसफॉर्मर क्षमतावर्धन कार्य, एलटी लाईन भूमिगत करना आदि स्वीकृत है | RDSS के अंतर्गत कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया |

Next Story