सुरक्षा राशि के नाम पर अवैध वसूली पर कार्यवाही की मांग

सुरक्षा राशि के नाम पर अवैध वसूली पर कार्यवाही की मांग
X

भीलवाड़ा। वर्ष 2018 से भीलवाड़ा शहर में विद्युत वितरण एवं मेन्टेनेन्स का ठेका सिक्योर मीटर कम्पनी को दिया गया, तब से सिक्योर नियमित रूप से आम उपभोक्ता पर अतिरिक्त शुल्क का प्रभार डाल रही है। 2 माह में आने वाला बिल अब 1 माह में आने लगा है, जिससे स्थाई शुल्क एवं अतिरिक्त शुल्क के नाम पर अवैध वसूली आम उपभोक्ता से की जा रही है। इनकी अवैध वसूली से जनता काफी परेशान है।

राजेश पाटनी ने बताया कि अब सिक्योर बिजली के बिल वितरण के साथ गुलाबी रंग की पर्ची भेज रही है, जिसमे डिमांड की गई है कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक उपयोग की राशि के औसत के आधार पर सुरक्षा राशि की डिमांड की गई है, जिसको जमा नहीं कराने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद की धमकी प्रसारित की है।

रामेश्वर जाट ने बताया कि जब उपभोक्ता बिजली के उपयोग का पैसा मय मीटर का स्थायी शुल्क, मीटर किराया व उपयोग शुल्क चुका रहे है फिर यह सुरक्षा राशि के नाम से अवैध वसूली प्रारम्भ की है जिसे तुरंत रूकवाने का निवेदन विधायक एवं सांसद से किया जायेगा तथा जिन उपभोक्ताओं ने यह राशि जमा करवा दी है, उनके अगले बिल में समायोजित करवाने की कृपा करे। साथ ही सिक्योर द्वारा की जा रही है अवैध वसूली पर भी रोक लगाने की कार्यवाही करने हुये इनके एग्रीमेन्ट को रद्द किया जावें।

Next Story