धूमधाम से निकाली भगवान शिव की शाही सवारी

धूमधाम से निकाली भगवान शिव की शाही सवारी
X

मांडल। हर वर्ष की भांति सावन महीने के आखिरी सप्ताह में निकलने वाली भगवान शिव की शाही सवारी शनिवार को कस्बे के नीलकंठ महादेव मंदिर से महंत दीपक पूरी और शिव समिति के नेतृत्व में निकली। सवारी में महिलाए और पुरुष भगवान शिव के जयकारे लगाते और बेंड बाजो की धुन के साथ भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे।


सवारी का मुख्य आकर्षण भगवान शिव महाकाल के रूप में कस्बे में भक्तो को दर्शन देने निकले और कलाकारों द्वारा बनाई गई सजीव झांकिया रही जिसमे किसी ने भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण किया तो कोई भगवान शिव के गण (भुत) बने। जगह जगह लोगों ने भगवान की आरती उतारी और अर्चना की। सवारी नीलकंठ महादेव मंदिर से शुरू होकर प्रताप नगर नई नगरी वीर मोहल्ला सदर बाजार शेषशायी धाम बड़े मंदिर आदि जगहों से होते हुए पुनः महादेव मंदिर पुहुच कर सम्पन्न हुई।

Next Story