स्कूल में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन

स्कूल में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन
X

गुरला। माली मोहल्ला स्थित सृजन विद्या पीठ विद्यालय में भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थान में राखी व कार्ड मेकिग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी क्रम में माली मोहल्ला स्थित सृजन विद्या पीठ में स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने सुंदर सुंदर राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य रोहित त्रिपाठी, नीलम पारीक ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन त्योहार के बारे में जानकारी दी। राधिका माली, तृषा माली, तनिषा सरगरा, लक्षिता माली, पिहू माली, अराध्य माली आदि के द्वारा राखियां सबसे आर्कषक थीं ।

Next Story