नालियां बंद, घरों में घुस रहा गंदा पानी

नालियां बंद, घरों में घुस रहा गंदा पानी
X

भीलवाड़ा। नालियां बंद होने के कारण घरों में गंदा पानी घुस रहा है। मीटू राम जाट ने बताया कि ग्राम पंचायत चीड़ खेड़ा वार्ड नंबर 6 में कई दिनों से आगे नालिया बंद होने के कारण बरसात का पानी जमा हो जाता है जिसके कारण बदबू आती है। नालियों से कीड़े निकल कर घर के अंदर घुसते हैं। उन्होंने कहा की ठीक से हम सभी खाना भी नहीं खा पाते हैं। अभी बारिश के चलते कीड़े निकल कर हमारे घरो में आ रहे है। ग्राम पंचायत में कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक नाली नहीं खुलवाई। साल भर से यह सिलसिला चला आ रहा है।

Next Story