गौशाला को समय पर अनुदान नहीं दे रही सरकार
भीलवाडा गौशालाओ के संचालको को समय पर अनुदान नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | गौरक्षक संघ के संयोजक एवं श्री पशुपति नाथ महादेव गौशाला के अध्यक्ष हरी भोजा गुर्जर ने बताया की जिले की सभी पंजीकृत गौशालाओ के संचालको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | सरकार 9 महीने का अनुदान गौशालाओ को दो किस्तों में देती है, परन्तु इस बार नवम्बर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी, और मार्च इन पांच महीनो का अनुदान अभी तक गौशालाओ को नहीं मिला है | जबकि दूसरी क़िस्त अप्रैल, मई, जून और जुलाई के अनुदान की आवेदन की तिथि भी आ गयी है उन्होंने सरकार से जिले की सभी पंजीकृत गौशालाओ को शीघ्र अनुदान देने की अपील की है|
गुर्जर ने शहर विधायक अशोक कोठारी को गौशाला के बाहर पक्की सड़क बनवाने का लिखित आवेदन दिया है और बताया की गौशाला के बाहर दोनों गेट पर 300 मीटर तक कच्ची सड़क होने से एवं चिकनी मिटटी होने से गौशाला में घास की गाड़िया नहीं आ पा रही है विधायक से गौशाला के अन्दर टिनशेड के निचे भी पक्का रोड बनवाने की मांग की है|