भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पण किये

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पण किये
X

भीलवाड़ा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कर नमन - वंदन किया। विधायक अशोक कोठारी ने वाजपेयी जी की निम्न पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा कि ये आज भी दिल की गहराइयों को छुती है "क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वह भी सही, वरदान नहीं मांगूंगा हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा। उन्होंने कहा की वाजपेयी अटल थे, अटल हैं, सदैव अटल रहेंगे।

मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, पूर्व जिला मंत्री राधेश्याम सोमानी, पूर्व जिला सह मीडिया प्रभारी ओम व्यास, लोकेश सुराणा, एडवोकेट सुरेश सुवालका, अनुभव पाराशर, योगेश अरोड़ा, निक्की बालाजी अरोड़ा, श्याम सेन, चेतन मानसिंहका, अरुण सिंह, प्रहलाद कीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story