रेप व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
X
भीलवाड़ा। कोलकाता में हुए मेडिकल डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में बीएस फाउंडेशन द्वारा भीलवाड़ा में कैंडल मार्च निकाला गया। सूचना केंद्र से महिला व पुरुष ने हाथों में कैंडल लेकर व नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर गोल प्याऊ चौराहे से होकर कंट्रोल रूम रेलवे स्टेशन तक मोन जुलूस निकाला। इस दौरान हत्यारों को फांसी दो, पीड़िता को न्याय दो सहित कई नारों की तख्तियां महिलाओं के हाथ में थी जो पीड़िता को न्याय की मांग कर रही थी। फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि ऐसे हत्याकांड को लेकरआम जन में काफी आक्रोश है। उन्होंने पीड़ित के गुनहगारों को सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष करण बंग, सचिव दक्ष खंडेलवाल पार्षद ओम पाराशर, शुभम शर्मा आदि मौजूद थे।
Next Story