दांतड़ा बांध में फंसी दो दर्जन गायें, पुलिस व ग्रामीणों ने निकाला बाहर
X
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद क्षेत्र के दांतड़ा बांध में अचानक पानी बढऩे से दो दर्जन गायें फंस गई। शनिवार सुबह इन गायों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवा लिया।
आसींद थाने के एएसआई अयूब मोहम्मद ने बताया कि दांतड़ा बांध में करीब दो दर्जन गायें शुक्रवार को चरने गई। रात को अचानक बांध में पानी की आवक हुई, जिससे ये गायें बांध के टापू पर फंस गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद अथक प्रयास कर इन सभी गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Next Story