खारी नदी के एनिकट पर फिसला पांव, डूबने से किसान की मौत

By - bhilwara halchal |17 Aug 2024 9:06 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के फूलियाकलां थाना इलाके में बीती रात खारी नदी पर बने एनिकट पर पांव फिसलने से एक किसान अंदर जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि तहनाल गेट, शाहपुरा निवासी संजय पुत्र हीरालाल भील खेड़ा हेमत में कृषि कार्य करता था। संजय बीती रात राशन लेकर खेत पर जा रहा था। रास्ते में खारी नदी पार कर रहा था । रात का समय होने के कारण एनिकट पर उसका पांव पिसल गया। इसके चलते वह एनिकट में जा गिरा और पानी में डूब गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई पप्पू लाल ने पुलिस को दी।
Next Story
