सम्मानित होने वाला का किया सम्मान
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तरीय समारोह में ग्राम पंचायत सीडीयास की सरपंच समेत अध्यापक, शारिरिक शिक्षक, बूथ लेवल अधिकारी समेत छात्रो ने भी सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत की सरपंच इंदिरा देवी गुर्जर को वृक्षारोपण महा अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए, अध्यापक मथुरा लाल सोनी को अध्यापन कार्य के साथ अन्य विभागीय कार्यों का समय पर निष्पादन के लिए, गोपाल प्रजापत शारीरिक शिक्षक को पौधारोपण एवं भारत को जानो प्रतियोगिता में सक्रिय योगदान देने के कारण भारत विकास परिषद शाखा मांडल द्वारा, बूथ लेवल अधिकारी कैलाश शर्मा को निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा के छात्र शिवम वैष्णव को स्काय मार्शल आर्ट में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान आने पर, शुभम माली को खो-खो खेल में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीडियास के छात्र अजीत सिंह को कुश्ती में (92 किलो ) राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त होने पर, विनोद ढोली को कुश्ती में (63 किलो) ग्रीको गेम राज्य स्तर पर प्रथम स्थान आने पर, विशाल जाट वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर भाग लेने पर, एवं पूर्व छात्र शोभा लाल जाट को भी वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l इन सभी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी विद्यालय के संस्था प्रधान बद्री लाल डाकोत एवं मुख्य अतिथि भंवर सिंह द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया