शिक्षक जा सकते हे अपने गृह जिले में: शिक्षा विभाग:अंग्रेजी व मॉडल स्कूलों की भर्ती से दिया मौका


शिक्षा विभाग महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के माध्यम से शिक्षकों को गृह जिले में जाने का मौका दे रहा है। लेकिन परीक्षा (25 अगस्त) से पहले ही बोनस अंक का पेच भी फंसा दिया है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान जो शिक्षक मौजूदा जिले के लिए आवेदन करेंगें। यानी किसी शिक्षक का गृह जिला बांसवाड़ा है और उदयपुर में कार्यरत है, अगर वह भर्ती में गृह जिले के बजाय उदयपुर को ही चुनता है तो उसे बोनस अंक दिए जाएंगे।

ऐसे में इस भर्ती के जरिए गृह जिले में जाने की आस लगाए बैठे शिक्षक एक बार फिर से मायूस हो गए हैं। विशेषज्ञ और शिक्षक संगठन भी विभाग के इस नियम को असंवैधानिक बता रहे हैं। मेरिट के आधार पर ही नियुक्ति देने की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि इस व्यवस्था से प्रतिभाशाली शिक्षकों के साथ अन्याय होगा।

प्रदेश में 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी और 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल हैं। इनमें शिक्षकों के 17500 पद रिक्त हैं। इनके के लिए 11 जुलाई को विज्ञप्ति जारी की थी। अभी तक 87785 शिक्षक आवेदन कर चुके हैं। बता दें कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने अपने 100 दिन के कामों में शिक्षकों के तबादलों को प्राथमिकता में रखा था। लेकिन 8 माह बीतने के बाद भी तबादलों की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हो सकी।

Next Story