राखियों से सजे बाजार, बहनें बांधेगी भाई की कलाई पर राखी

राखियों से सजे बाजार, बहनें बांधेगी भाई की कलाई पर राखी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भाई-बहन के अटूट प्यार का रक्षाबंधन पर्व कल सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। भाई-बहनें का त्यौहार को मात्र एक दिन शेष बचा है । बहनें बाजार से खरीदारी कर रही हैं । सवाईपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में राखियों की दुकानें सजी हुई हैं, सवाईपुर कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानें रंग-बिरंगे राखियों से सजा हुआ है । राखी विक्रेताओं के यहां खरीदारों की भीड़ शुरू है। बाजार में 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की राखियां हैं । आभूषण, कपड़े, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर भी रौनक बढ़ रही है।

Next Story