मुख्यमंत्री को राखी भेजकर, वेतन विसंगति दूर करने का मांगा वचन

By - भारत हलचल |18 Aug 2024 4:42 PM IST
जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने प्रदेश के आयुष नर्सेज की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रक्षासूत्र (राखी) भेजकर बदले में आयुष नर्सेज की वेतन विसंगति दूर करने का वचन मांगा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बताया कि समान काम, समान योग्यता व समान भर्ती के तरीक़े के आधार पर 25 अगस्त 1998 को राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर आयुष नर्सेज का वेतनमान मेडिकल नर्सेज के बराबर करने के आदेश जारी किये गये थे , जोकि 30 जून 2013 तक लगातार मिल रहा था। परन्तु जुलाई 2013 में तत्कालीन सरकार द्वारा आयुष नर्सेज की पे-ग्रेड में 600/- रुपयों की कमी कर इनके वेतनमान में विसंगति पैदा कर दी गई थी, जो अब तक बनी हुई है।
Next Story
