कच्ची बस्ती विकास मंच स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
X
भीलवाड़ा। कच्ची बस्ती विकास मंच के 18 वां स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार के नेतृत्व में संचालन बाबूलाल टाक द्वारा किया गया। शुभारंभ विनीत अग्रवाल व गुरु माँ देव गिरी साध्वी (हमीरगढ़) के आशीर्वाद से किया गया जिसमें 52 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि लादूलाल तेली, विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह चौहान, कन्हिया लाल स्वर्णकार, आशीष हस्थला, गोपाल विजयवर्गीय, दिनेश सुथार, तेजमल शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, हंसराज यादव, देवेंद्र जैन, संजय लोढा आदि उपस्थित थे।
Next Story