मसानिया भैरवनाथ का राखियों से किया श्रृंगार

मसानिया भैरवनाथ का राखियों से किया श्रृंगार
X

भीलवाड़ा। पुराने शहर में स्थित पंचमुखी मुक्तिधाम के प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में रक्षाबंधन के उपलक्ष में रविवार को पूर्व संध्या पर राखियों से भव्य श्रृंगार किया गया। रात्रि में महाआरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को राखियां बांधी गई। इससे पूर्व सुबह पंडित अशोक व्यास के मंत्रोचार के बीच श्रद्धालुओं ने भैरवनाथ का अभिषेक किया। मंदिर में स्थापित धूनी में विशेष अनुष्ठान किया गया। मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक एवं रवि कुमार ने भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया।

Next Story