बालाजी मन्दिर मे किया गंगाजल महा रुद्राअभिषेक

भीलवाड़ा। बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में रविवार को ठाठ बाट से सहस्त्रधारा गंगाजल धारा द्वारा भगवान शंकर का नमक चमक रुद्राभिषेक, श्री राम दरबार का मूल रामायण राम रक्षा स्त्रोत एवं हनुमान जी महाराज का वाल्मीकि सुंदरकांड से विद्वान 51 पंडितों द्वारा अभिषेक कराया गया। अभिषेक प्रारंभ पूर्व गंगाजल के टैंकर का प्रत्यक्ष गंगा भाव से मंदिर के सिंह द्वार पर पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि अभिषेक आरंभ होने के बाद शहर के सभी भक्तजनों को गंगाजल उपलब्ध कराया गया।

Next Story